6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL का आधा सीजन खत्‍म, जानें कौन सी टीम प्‍लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे और कौन हो सकती है बाहर

IPL 2023 Playoff Scenario : आईपीएल के 16वें सीजन ने आधा पड़ाव पार कर लिया है। आईपीएल की प्‍वाइंट्स टेबल से यह पता चलता है क‍ि प्‍लेऑफ की दौड़ में कौन सी टीम सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रही है? और कौन सी टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है? आइये आपको भी बताते हैं कि कौन सी टीम को अब कितने मैच जीतने होंगे?

2 min read
Google source verification
ipl-2023-playoff-scenario-of-csk-gt-rr-lsg-rcb-pbks-mi-kkr-srh-dc-after-35-matches.jpg

IPL का आधा सीजन खत्‍म, जानें कौन सी टीम प्‍लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे।

ipl 2023 Playoff Scenario : इंडियर प्रीमियर लीग के 16वें सीजन ने आधा पड़ाव पार कर लिया है। आईपीएल 2023 प्‍लेऑफ से पहले खेले जाने वाले 70 मुकाबलों में 35 खेले जा चुके हैं। इस तरह सभी 10 टीमों ने अपने आधे मतलब 7 मैच खेल लिए हैं। अब ग्रुप स्‍टेज में सभी टीमों को इतने ही मुकाबले और खेलने हैं। आधा आईपीएल खत्‍म होने के बाद प्‍लेऑफ की तस्‍वीर अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन दो टीमों की स्थिति अभी मजबूत नजर आ रही है। आईपीएल की प्‍वाइंट्स टेबल देखने से यह पता चलता है क‍ि प्‍लेऑफ की दौड़ में कौन सी टीम सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रही है? और कौन सी टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है? आइये आपको भी बताते हैं कि अब प्‍लेऑफ का टिकट पाने के लिए कौन सी टीम को क्‍या करना होगा?


गुजरात प्‍लेऑफ से तीन या चार जीत दूर

हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस भी 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ प्‍वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात का नेट रन रेट +0.580 है, जो सीएसके से थोड़ा कम है। अगर गुजरात इससे बेहतर नेट रन रेट के साथ यहां से 7 में से 3 या 4 मैच जीत जाती है तो उसके लिए भी प्‍लेऑफ की राह आसान हो जाएगी।


मुंबई के लिए आसान नहीं आगे की राह

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस आईपीएल में बेहद खराब रहा है। जिसका असर प्‍वाइंट्स टेबल पर भी साफ दिख रहा है। मुंबई ने अब सात में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की और वह 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर लटकी हुई है। अगर यहां से मुंबई को प्‍लेऑफ का सफर तय करना है तो उसे सात में से पांच या छह मैच जीतने होंगे और वह भी अच्‍छे नेट रन रेट के साथ।

यह भी पढ़ें : 5 छक्‍के खाने वाले गेंदबाज को लगा गहरा सदमा, बीमारी के चलते 9 किलो वजन घटा


इन तीनों टीमों का प्‍लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

अब बात करते हैं कोलकाता, हैदराबाद और दिल्‍ली की, जो अभी तक सात में से महज दो-दो मैच जीतकर चार-चार अंकों के साथ प्‍वाइंट टेबल में 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर हैं। अब इन तीनों टीम का ही अगले सातों मैच में हारना मना है। अगर ये इस सोच के साथ उतरेंगे और जीतेंगे तब ही प्‍लेऑफ में पहुंच सकते हैं। हालांकि अब इनका यहां से प्‍लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन ने विराट को पछाड़ा तो पर्पल की दौड़ में राशिद का दबदबा