
सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान का ऐलान, फिर विदेशी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान।
ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के बाद मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2023 का पहला उद्घाटन मैच गुजरात टाइटंंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र माेदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है। टीम प्रबंधन एक बार फिर एक विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। पिछली बार जहां केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था। वहीं इस बार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम को टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि मारक्रम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी टीम का नेतृत्व किया था और टीम को चैंपियन बनाया था।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एडन मारक्रम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान थे। 6 टीमों के उस टूर्नामेंट में सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मिली बड़ी सफलता के बाद सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंजाइजी ने भी आईपीएल 2023 के लिए एडन मारक्रम पर भरोसा जताया है।
पिछली बार सनराइजर्स को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा सके थे केन
बता दें कि आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन थे, लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके थे। इसके बाद सनराइजर्स ने केन को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन भी नहीं किया। उसी के बाद से टीम को कप्तान की तलाश थी। ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को खरीदे जाने के बाद उन्हें ही टीम की कमान सौंपने की उम्मीद थी, लेकिन मारक्रम बाजी मार गए।
यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के लिए भारत ने बनाया खास प्लान
पिछले आईपीएल में की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
आईपीएल में एडन मारक्रम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में सनराइजर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। आईपीएल 2022 में एडन मारक्रम ने 47.63 की एवरेज और 139 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। 2021 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद मारक्रम ने अभी तक 20 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 40.54 की एवरेज और 134 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े - भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में, जानें
Published on:
23 Feb 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
