
Yujvendra Chahal IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। रविवार रात हैदराबाद के खिलाफ के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह इतिहास रचा। चहल ने हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में महज 29 रन खर्च किए और चार विकेट झटके। इसी के साथ वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं। मगर युजवेंद्र चहल की इकोनामी रेट डीजे ब्रावो से अच्छी है। इसलिए नंबर-1 का ताज इनके नाम हो गया है। वहीं दूसरे नंबर पर एक पायदान पर डीजे ब्रावो हैं।
शानदार रहा है चहल का आईपीएल रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 142 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 141 मुकाबले में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 3101 गेंदें डाली है और 3954 रन खर्च किए हैं। उनका इकोनामी 7.65 और एवरेज 21.6 का रहा है। अपने कैरियर में उन्होंने 183 विकेट चटकाए हैं, और एक मैच में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 40 रन देकर पांच विकेट रहा है।
इतना लाजवाब आंकड़ा आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी और गेंदबाज का हो। बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, उसके बाद आरसीबी में इन्होंने लंबा वक्त बिताया और फिर अभी राजस्थान रायल्स के लिए खेल रहे हैं।
आईपीएल में टॉप 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल 183 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं। इसके बाद डीजे ब्रावो का नाम आता है जिनके नाम 183 विकेट ही हैं। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं। उसके बाद नंबर आता है अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा का, जिनके नाम 172 विकेट है और पांचवें नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने आईपीएल में 171 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: कोहली की जगह धोनी होते RCB के कप्तान तो..., पाकिस्तानी दिग्गज ने कोहली पर साधा निशाना
मैच में क्या हुआ
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और टीम ने 5 ओवर में 50 का आंकड़ा छू लिया। 54 के स्कोर पर यशस्वी जयसवाल आउट हो गए। उसके बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए और हैदराबाद के गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया। जोस बटलर और संजू सैमसन ने हैदराबाद की गेंदबाजों की खूब खबर ली। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाए और बटलर ने 59 गेंदों पर 95 रन बनाया। 20 ओवर में राजस्थान ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत शानदार रही अपना अनमोलप्रीत और अभिषेक शर्मा ने 5.5 ओवर में 51 रन जोड़ दिए इसके बाद अनमोल आउट हो गए इसके बाद अभिषेक शर्मा और अभिषेक त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और टीम के प्लेयर को 13वें ओवर तक 116 के पार ले गए।
फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा लेकिन रन बनाने की गति कम नहीं हुई । अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और सामने थे गेंदबाज संदीप शर्मा। 20वें ओवर में अब्दुल समद ने करिश्माई अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बना दिए और हैदराबाद को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा 2.0 देख विराट कोहली हुए हैरान, सोशल मीडिया पर लिखा खास पोस्ट
Published on:
08 May 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
