5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kavya Maran: वो रोती रहीं, हौसला बढ़ाती रहीं, SRH हार गई लेकिन LSG के मालिक संजीव गोयनका को सिखाया सबक

IPL 2024 के फाइनल में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन ने जो किया, वो टीम मालिकों के लिए एक मिशाल है। वीडियों में देखें हार के बाद भी वह कैसे रोतो रोते खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती रहीं।

3 min read
Google source verification
IPL 2024

Kanya Maran IPL 2024 Final: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। पूरे सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन तीसरी बार कोलकाता के सामने पस्त हो गई। फाइनल में तो हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सबसे शर्मनाक प्रदर्शन कर डाला और फाइनल (IPL 2024 Final) इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर ढेर हो गए। हालांकि टीम की ऑनर काव्या मारन (SRH Owner Kavya Maran) ने नई मिशाल पेश की और टीम मालिकों को दिखाया कि अपने खिलाड़ियों के साथ हार-जीत में कैसे खड़े रहना होता है।

114 का लक्ष्य जब सनराइजर्स ने बोर्ड पर लगाया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोलकाता के सामने यह लक्ष्य बच पाएगा हुआ भी ऐसा और उन्होंने 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान अपने खिलाड़ियों के खिताबी मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद काव्या मारन ने न गुस्सा किया ने चिल्लाई न ही उनके प्रति कोई नाराजगी जताई। वह टीम को हार की तरफ बढ़ता देख रोती रहीं, आंखों से आंसू पोछती रहीं, खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाती रहीं लेकिन एक बार भी उन्होंने नराजगी नहीं जताई।

काव्या की इस मिशाल से लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका जैसे लोगों को सीखने की जरूरत है कि कैसे टीम की हार-जीत में उनके साथ खड़ा होना होता है। संजीव से काव्या उम्र में काफी छोटी हैं लेकिन उन्हें जिंदगी का बड़ा सबक सिखा गईं। आईपीएल 2024 के लीग मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हार के बाद संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को सरेआम मैदान पर ही फटकार लगा दी थी, जिसके बाद उनके टीम छोड़ने की भी अफवाह उड़ीं। केएल राहुल वही कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले दोनों सीजन में लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचाया था।

चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में आंद्रे रसेल की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर के शानदार अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया।

कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की। अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बड़े स्कोर बनाने वाली SRH फाइनल में सबसे कम स्कोर पर क्यों हो गई फुस्स?