31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs LSG: राहुल और पूरन ने मुंबई के गेंदबाजों की उधेड़ी बखियां, लखनऊ ने दिया 215 रन का लक्ष्य

IPL 2024, MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए MI के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2024

MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 67वें मुकाबले में केएल राहुल और निकोलस पूरन ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और 214 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वह 20 या उससे कम गेंद में 3 फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे आईपीएल के बल्लेबाज बन गए। केएल राहुल ने भी 55 रन की पारी खेली। मुंबई की ओर से पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने 3-3 विकेट चटकाए तो बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर खेल रहे आज के मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपरजायंट्स को कप्तान केएल राहुल और देवदत्त पडिकल ने शुरुआत दी। मैच के पहले ही ओवर में पडिकल बिना खाथा खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने कप्तान का साथ दिया लेकिन वह 28 रन का योगदान ही दे पाए। दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर चलते बने।

पूरन और राहुल ने जड़ा अर्धशतक

एक छोर केएल राहुल ने संभाल कर रखा और निकोलस पूरन ने आकर तेजी से रन बनाना शुरू किया। पूरन ने 19 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 29 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 75 रन ठोक दिए और नुवान तुषारा की गेंद पर आउट हुए। आयुश बदोनी ने 10 गेंदों में 22 और क्रुणाल पंड्या ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए। केएल राहुल ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली और टीम को 214 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे Gautam Gambhir!


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग