
,,
IPL 2024 , MI vs RCB Scorecard and Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि फाफ डुप्लेसी और रजत पाटिदार की फिफ्टी और आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाने में सफल रही। कार्तिक ने 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और आकाश माधवाल की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमा बैठे। रजत पाटिदार और फाफ डुप्लेसी ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाटिदार 26 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउडंर ग्लैन मैक्सवेल फिर से 0 पर आउट हो गए और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा (17) बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। दिनेश कार्तिक ने डुप्लेसी का साथ निभाया और टीम को 150 के पार पहुंचाया। डुप्लेसी को बुमराह ने आउट कर टीम को 5वीं सफलता दिलाई। डुप्लेसी ने 40 गेदों में 4 चौके और तीन सिक्सर्स की मदद से 61 रन बनाए। कार्तिक ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 53 रन कूटे और टीम को 196 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सबसे प्रभावशाली जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पहले तीन ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे और आखिरी ओवर में 7 रन खर्च कर 2 विकेट और चटकाए। बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झकटे। श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 32 रन दिए और एक विकेट हासिल किया तो पंड्या ने एक ओवर में 13 रन लुटाए। जिराल्ड कोएट्जी ने 4 ओवर में 40 रन दिए तो आकाश भी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 57 रन लुटाए। अब मुंबई को जीत के लिए 197 रन की जरूरत है।
Updated on:
11 Apr 2024 09:39 pm
Published on:
11 Apr 2024 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
