
Indian Premier League 2024 Opening Ceremony: आईपीएल के 17वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत के कई बड़े सुपरस्टार ने परफॉर्म किया और स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मनोरंजन किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फेमस संगीतकार एआर रहमान, एक्टर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और सिंगर सोनू निगम ने जोरदार परफॉर्मेंस दी. रहमान और सोनू निगम ने अपनी आवाज से फैंस का दिल जीता और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया।
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शानदार रही और यादगार भी रही। कई फैंस का मानना है कि आईपीएल के इतिहास में आज तक ऐसा ओपनिंग सेरेमनी नहीं देखने को मिली थी। सेरेमनी का आगाज अक्षय कुमार ने किया, जब वह हाथ में तिरंगा लहराते मैदान पर उतरे और अपने जोरदार प्रदर्शन ने फैंस को वाहवाही लूटी। इसके बाद टाइगर श्रॉफ की धांसू एंट्री देखने को मिली।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को आप जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर मैच लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स लगाना होगा।
Updated on:
22 Mar 2024 08:06 pm
Published on:
22 Mar 2024 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
