
PBKS vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज शनिवार 13 अप्रैल को 27वां मैच शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब और संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स दोनों ने ही अभी तक पांच-पांच मुकाबले खेले हैं। पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है तो राजस्थान शीर्ष पर है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हारकर आ रही हैं। ऐसे में दोनों ही टीम आज का मैच से जीत की जय में लौटना चाहेंगी। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के दो मैच खेले गए हैं। यहां के विकेट पर स्पिनर्स और पेसर दोनों को बराबर मदद मिलती है। इसलिए बल्लेबाजों के लिए यहां बड़ा स्कोर करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसी सीजन में यहां खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 174/9 स्कोर किया था और पंजाब ने आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और मेजबान पंजाब को 180 पर रोकते हुए 2 रन से करीबी जीत दर्ज की।
पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पांड्या चोटिल हैं... टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज के दावे से बढ़ी टेंशन
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा और कुणाल सिंह राठौड़।
यह भी पढ़ें : नंबर-1 राजस्थान से आज भिड़ेगा पंजाब, जानें कब-कहां देखें एकदम फ्री लाइव मैच
Published on:
13 Apr 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
