Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR in IPL 2025: सीजन में चौथी बार बदला राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, जानें अब तक किस किस ने संभाली टीम की कमान

Rajasthan Royals को सीजन की शुरुआत से पहले ही कप्तान बदलनी पड़ी और पहले 3 मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान बनाया गया। उसके बाद संजू सैमसन ने बागडोर संभाली।

2 min read
Google source verification
Sanju Samson

पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेटकीपिंग करते संजू सैमसन (फोटो क्रेडिट-IPL Twitter)

RR Captains in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत दोबारा हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन रुकने से पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट चुका था लेकिन जब टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को उतरी, तो खुशी की लहर दौड़ गई। संजू सैमसन टॉस के लिए उतरे और विकेटकीपिंग भी की। हालांकि इस फैसले की वजह से ऐसा चौथी बार इस सीजन में हुआ जब फ्रेंचाइजी को कप्तानी बदलनी पड़ी।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और उन्हें पता है कि यहां विकेट कैसा खेलती है। श्रेयस ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में आज मिचेल ओवन, मार्को यानसन और अजमतुल्लाह ओमरजई विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए सैमसन ही बल्लेबाजी के लिए नीचे आएंगे। सैमसन ने कहा कि वह नीतीश राणा की जगह आए हैं और जोफ्रा आर्चर की जगह पर क्वेना मफाका आए हैं।

इस सीजन सबसे पहले रियान पराग को पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालनी पड़ी। इसके बाद संजू को एनसीए ने फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया और वह कप्तानी संभालने लगे। संजू फिर चोटिल हो गए और भारत-पाकिस्तान विवाद की वजह से आईपीएल रोके जाने तक वह राजस्थान के लिए नहीं खेल पाए। इस दौरान राजस्थान ने फिर कप्तान बदला और रियान को कमान सौंप दी। अब संजू फिट हो गए और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतर गए हैं।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभमसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, शशांंक सिंह, नेहाल वढ़ेरा, मिचेल ओवन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सब : हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाख, मुशीर खान

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका , तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजहलहक फारूकी।

इंपैक्ट सब : शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़

ये भी पढ़ें: लखनऊ का भी प्लेऑफ से पत्ता हो जाएगा साफ या बचेगी उम्मीदें? देखें हैदराबाद के खिलाफ आंकड़े