
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से हो रहा है। प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल अध्यक्ष को एक महत्वपूर्ण पत्र लिख सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने को कहा है, जिसमें सरोगेट विज्ञापन भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल की ओर से आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को लिखे पत्र कहा गया है कि क्रिकेटर भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी भी तरह के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने लिखा, आईपीएल को सरोगेट विज्ञापनों समेत तंबाकू-शराब से जुड़े सभी तरह के विज्ञापनों पर बैन लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए। स्टेडियम के अंदर और टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान भी ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए। IPL 2025 के दौरान सभी संबद्ध आयोजनों और खेल सुविधाओं में तंबाकू या शराब उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन खिलाड़ियों या कमेंटेटरों को हतोत्साहित करें जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं।
दुनिया भर में तम्बाकू और शराब से होने वाली मौतों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि क्रिकेट खिलाड़ी स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए आदर्श हैं। आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है, जिसका सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सरकार की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करने का सामाजिक और नैतिक दायित्व है।
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता में होगा और फाइनल भी पश्चिम बंगाल की राजधानी में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस से 27 करोड़ रुपए में खरीदा, वहीं श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स में साइन किया था।
Updated on:
10 Mar 2025 11:55 pm
Published on:
10 Mar 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
