
Lowest Score in T20 International Cricket: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां नित नए रिकॉर्ड बनते और टूटते ही रहते हैं। ऐसा ही एक रोचक वाकया हुआ आइवरी कोस्ट और नाइजीरिया के बीच खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट में देखने को मिला। जब नाइजीरिया के 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की पूरी टीम महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। हैरानी की बात तो यह है कि आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के अतिरिक्त 23 रन से भी 16 रन पीछे रह गई। इस तरह नाइजीरिया ने यह मुकाबला 264 रन से अपने नाम कर लिया।
नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सेलिम सलाउ (112), सुलेमान रनसेवे (50) और इसाक ओक्पे (नाबाद 65) की पारियों से नाइजीरिया ने 4 विकेट पर 271 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज 7 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर इसहाक दानलाडी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर अहो ने दो और सिल्वेस्टर ओक्पे ने एक विकेट लिया।
आइवरी कोस्ट की ओर से 11 में से 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। टीम की ओर से सर्वाधिक 4 रन ओपनर औटारा मोहम्मद ने बनाए। इस तरह नाइजीरिया की टीम ने 264 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया जो टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। सेरा लिओन के खिलाफ हुए पहले मैच में भी आइवरी कोस्ट की टीम 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
1. आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ लागोस में खेले गए मैच में महज 7.3 ओवर में 7 रन पर ऑलआउट हुई है।
2. मंगोलिया की टीम इसी साल सिंगापुर के खिलाफ बांगी में खेले गए मैच में 10 ओवर में महज 10 रन पर ऑलआउट हुई।
3. आइस ऑफ मेन की टीम स्पेन पिछले साल कार्टागना में 8.4 ओवर में सिर्फ 10 पर सिमट गई थी।
4. मंगोलिया की टीम इसी साल सानो में जापान के खिलाफ 8.2 ओवर सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई थी।
5. मंगोलिया की टीम इसी साल कुआलालंपुर में हांगकांग के खिलाफ 14.2 ओवर में महज 17 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
1. जिम्बाब्वे ने 290 रन से गाम्बिया को हराया (अक्टूबर, 2024)
2. नेपाल ने 273 रन से मंगोलिया को हराया (सितंबर, 2023)
3. नाइजीरिया ने 264 रन से आइवरी कोस्ट को हराया (नवंबर, 2024)
Published on:
26 Nov 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
