24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, चकनाचूर किए दिग्गज मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड

James Anderson Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, इंग्लैंड के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन ने भी मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
james-anderson-breaks-muttiah-muralitharan-and-shane-warne-test-records.jpg

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, चकनाचूर किए दिग्गज मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड।

James Anderson Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड टीम इस मुकाबले में भी काफी मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन 485 रन पर पारी की घोषणा की। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 138 रन ही बना सकी है। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, इंग्लैंड के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन ने भी मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।


जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। दूसरे दिन एंडरसन ने डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और विल यंग को पवेलियन पहुंचाया। इसके साथ ही एंडरसन के मैच की दूसरी पारी में 231 विकेट पूरे हो गए। अब एंडरसन टेस्ट की दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने दूसरी पारी में 228 विकेट लिए हैं।

शेन वॉर्न का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा

इस मैच में मुरलीधरन के साथ जेम्स एंडरसन ने महान खिलाड़ी शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है। टेस्ट में सबसे अधिक बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन 98वीं बार यह कमाल करने में सफल रहे हैं। जबकि शेन वॉर्न ने 97 बार ये कारनामा किया था।

यह भी पढ़े - तीसरा टेस्ट जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा भारत

टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज

वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अब टिम साउदी के 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कोई गेंदबाज 700 विकेट नहीं ले सका था। टिम साउदी ने दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी के 696 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

यह भी पढ़े -इंदौर टेस्ट में अश्विन इस दिग्गज का महारिकॉर्ड तोड़ बनेंगे नंबर-1, बस चटकाने हैं इतने विकेट