scriptjasprit bumrah successful back surgery fast bowler may join team india in icc world cup 2023 | जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल, जानें कब से उतरेंगे मैदान में | Patrika News

जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल, जानें कब से उतरेंगे मैदान में

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 10:20:44 am

Submitted by:

lokesh verma

Jasprit Bumrah : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल रही है। अब वह इस साल वनडे विश्व कप खेल सकते हैं। हालांकि वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ के रोडमैप के अनुसार, वह अगस्त में मैदान पर वापसी करेंगे।

jasprit-bumrah-successful-back-surgery-fast-bowler-may-join-team-india-in-icc-world-cup-2023.jpg
जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल, जानें कब से उतरेंगे मैदान में।
Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल रही है। अब वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि वह अगस्त से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की ओर से तैयार किए गए उनकी वापसी के रोडमैप के तहत वह अगस्त तक वापसी करेंगे। उसके बाद धीरे-धीरे उनका काम का बोझ बढ़ जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट करने की योजना भी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.