27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसप्रीत बुमराह को जबरदस्‍ती रांची टेस्ट से दिया गया ब्रेक? अब सामने आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

Jasprit Bumrah: रांची टेस्ट से बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को स्‍क्‍वॉड से रिलीज करते हुए ब्रेक दिया है। अब रिपोर्ट आ रही है कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के पांचों टेस्‍ट खेलना चाहते थे, लेकिन उन्‍हें जबरन आराम दिया गया है।

2 min read
Google source verification
jasprit_bumrah.jpg

IND vs ENG 4th Test, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। अभी तक इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त प्राप्‍त है। बेन स्‍टोक्‍स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम की नजर अब चौथा टेस्‍ट जीतकर सीरीज में वापसी पर होगी। वहीं, रांची टेस्ट से बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को स्‍क्‍वॉड से रिलीज करते हुए ब्रेक दिया है। अब रिपोर्ट आ रही है कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के पांचों टेस्‍ट खेलना चाहते थे, लेकिन उन्‍हें जबरन आराम दिया गया है।


एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन रांची टेस्ट की स्क्वॉड से उन्‍हें रिलीज कर दिया गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह सभी मैच खेलना चाहते थे। वह इस टेस्‍ट सीरीज में मैचों के बीच मिल रहे ब्रेक से संतुष्‍ट थे। लेकिन, बीसीसीआई ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को देखते हुए उन्‍हें चौथे टेस्‍ट से आराम दे दिया।

मुकेश और सिराज को भी दिया था आराम

जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड में मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। वहीं, मुकेश कुमार को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसी तरह मोहम्मद सिराज को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया था। बीसीसीआई का तर्क है कि वर्कलोड मैनेमेंट को देखते हुए प्रमुख तेज गेंदबाजों को आराम दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2024 का शेड्यूल आज होगा जारी, जानें कब-कहां देखें लाइव

आकाशदीप को मिलेगा डेब्‍यू का मौका!

बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज के तीन मुकाबलों में 13.65 के शानदार औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। अब रांची टेस्‍ट में ये देखने वाली बात होगी कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मौका मिलेगा। मुकेश कुमार फिर से प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनेंगे या फिर आकाशदीप भारत के लिए डेब्‍यू करेंगे।

यह भी पढ़ें :चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव