12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षित राणा के बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर इंग्लैंड के कप्तान ने जाहिर किया गुस्‍सा, बताया क्या गलत हुआ?

Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Substitute: इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने हर्षित राणा को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतारे जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्‍होंने भारतीय टीम के एक बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर की जगह एक प्रोपर पेसर उतारने के फैसले पर असहमति जताई है।

2 min read
Google source verification

Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Substitute: भारत बनाम इंग्‍लैंड के मुकाबले की दूसरी पारी में हर्षित राणा को गेंदबाजी करते देख हर कोई हैरान रह गया, क्‍योंकि उनका नाम प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था, फैंस को बाद में पता चला कि उन्‍हें बतौर शिवम दुबे का कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतारा गया है। हर्षित राणा का ये टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू था, जो बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हुआ। हर्षित राणा ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटका डाले। मैच का रुख पलटने में उनकी भूमिका अहम रही। हालांकि मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। भारतीय टीम के एक बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर की जगह एक प्रोपर पेसर को उतारने के फैसले पर उन्‍होंने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।

'ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं- बटलर

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि हर्षित राणा शिवम दुबे के लिए समान रिप्लेसमेंट नहीं है और इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सहमत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है। हम इस पर असहमति जताते हैं। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी सुधार ली है। हमें वास्तव में ये मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं।

'हमने शानदार शुरुआत की'

जोस बटलर ने आगे कहा कि हमने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में विकेट लिए और बैटिंग पावरप्ले के अंत में हम शानदार स्थिति में थे। हमें मैच जीतना चाहिए था। दुबे ने वास्तव में अच्छी पारी खेली। बल्ले से हम शानदार स्थिति में थे और जल्दी ही कुछ विकेट भी खो दिए। बस इस बात पर जोर देना है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं? हमने जिस तरह से इसके लिए प्रतिबद्धता दिखाई है, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि हम और अधिक प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं और जब हम ऐसा करेंगे तो हम खुद से और अधिक अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : मुझे दो ओवर के बाद… T20I इतिहास में पहली बार बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट डेब्‍यू पर बोले हर्षित राणा

ये है आईसीसी का नियम

कन्क्शन रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी के नियम 1.2.7.3 में बताया गया है कि आईसीसी मैच रेफरी आमतौर पर कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को मंजूरी दे सकता है, यदि रिप्लेसमेंट एक समान खिलाड़ी है, ताकि उसके शामिल होने से मैच के शेष हिस्‍से में उसकी टीम को ज्‍यादा लाभ नहीं होगा। नियम 1.2.7.7 में यह भी कहा गया है कि किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का अधिकार नहीं होगा।