
KKR vs CSK: IPL 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उसने वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडेय को शामिल किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। शेख रशीद और सैम करन की जगह उर्विल पटेल और ड्वोन कॉन्वे को टीम में जगह दी है।
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच ड्राई लग रही है और पिछले दो मुकाबलों में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम एक समय पर एक मैच ले रही है। कोलकाता की टीम में एक बदलाव है, चोटिल वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बोलते ही कोलकाता में काफी शोर गूंज उठा। धोनी ने कहा कि इस जगह पर उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले ही ईडन गार्डन्स और इसके आसपास काफी क्रिकेट खेली है। धोनी ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश यही है कि शेष मुकाबलों में उन सवालों के जवाब तलाशें और अगले सीजन की तैयारी करें। धोनी ने कहा कि वह आश्वस्त नहीं थे कि पहले क्या करना मुनासिब होगा। आज शेख रशीद और सैम करन बाहर हैं। डेवोन कॉन्वे और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है और उर्विल पटेल भी आज खेलेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मार्कंडेय।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा।
Updated on:
07 May 2025 07:27 pm
Published on:
07 May 2025 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
