scriptKKR vs SRH IPL 2024 Final: Pat Cummins ने Shreyas Iyer को दे डाली चेतावनी, हैदराबाद के ‘ब्रह्मास्त्र’ से कैसे बचेगी कोलकाता नाइट राइडर्स | kkr vs srh ipl 2024 final pat cummins warns KKR captain shreyas Iyer ahead of IPL final | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs SRH IPL 2024 Final: Pat Cummins ने Shreyas Iyer को दे डाली चेतावनी, हैदराबाद के ‘ब्रह्मास्त्र’ से कैसे बचेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

Pat Cummins vs Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद खिताबी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। उससे पहले SRH के कप्तान पैट कमिंस ने अय्यर को चेतावनी दी है।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 06:15 pm

Vivek Kumar Singh

kkr vs srh ipl 2024 final pat cummins warns KKR captain shreyas Iyer ahead of IPL final
Pat Cummins vs Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के फाइनल (IPL Final) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ऑरेंज आर्मी ने फाइनल मुकाबले के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखा है। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग की दो सबसे मजबूत टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद बस कुछ ही देर में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत के लिए उतरेंगी। केकेआर ने लीग स्टेज में 9 जीत, 3 हार और 2 ड्रॉ के साथ 20 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही। उन्होंने क्वालीफायर 1 में SRH को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई।

IPL 2024 Final से पहले श्रेयस ने की कमिंस की तारीफ

SRH को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर दो में खिताबी मुकाबले में पहुंचने का दूसरा मौका मिला और उन्होंने मेन इन पिंक को 36 रनों से हराकर ऐसा किया भी। आईपीएल के आधिकारिक एक्स हैंडल के एक वीडियो में, दोनों कप्तानों ने मैच से पहले एक-दूसरे को एक फ्रेंडली नोट भेजा। SRH के कप्तान पैट को अपना नोट भेजते हुए, श्रेयस ने उनकी कप्तानी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टार की सराहना की। उन्होंने बताया कि KKR ने SRH को इस सीज़न में कठिन समय दिया है, उनके खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं, जिसमें क्वालीफायर 1 मुकाबला भी शामिल है।

Pat Cummins ने कहा, ‘अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखा है’

उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि सबसे अच्छी टीम यानी कि उनकी अपनी टीम ही जीते। उन्हें जवाब देते हुए, पैट ने कहा कि श्रेयस ने उदाहरण के साथ नेतृत्व किया लेकिन मैं इसी मैदान पर क्वालीफायर दो में आरआर के खिलाफ हमारी शानदार जीत के बारे में सोचने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि केकेआर को पता है कि क्या उम्मीद करनी है। कमिंस ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ऑरेंज आर्मी ने आखिरी मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखा है।”

Hindi News/ Sports / Cricket News / KKR vs SRH IPL 2024 Final: Pat Cummins ने Shreyas Iyer को दे डाली चेतावनी, हैदराबाद के ‘ब्रह्मास्त्र’ से कैसे बचेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

ट्रेंडिंग वीडियो