
KL Rahul IPL Record: आईपीएल 2025 अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज हो गई है। मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ में खेले गए सीजन के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराते हुए 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। अब वह प्लेऑफ में पहुंचने से बस दो जीत दूर है। इस मैच में एलएसजी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 159 रन लगाए। इसके जवाब में डीसी ने केएल राहुल की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने छक्के के साथ दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दिलाई। केएल ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए।
केएल के ये 5000 रन सबसे कम पारियों में आए हैं। उन्होंने 130 पारियों में पांच हजार रन बनाते हुए इतिहास रच दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वार्न के नाम दर्ज था, जिन्होंने 135 पारियों में ये कारनाम किया था। जबकि विराट कोहली ने इतने रन बनाने के लिए 157 पारियां खेली थीं।
- 130 केएल राहुल
- 135 डेविड वार्नर
- 157 विराट कोहली
- 161 एबी डिविलियर्स
- 168 शिखर धवन
Published on:
23 Apr 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
