भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, ये बड़ा वर्ल्ड रेकॉर्ड किया ध्वस्त
नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 07:56:51 am
IND vs SL Kuldeep Yadav Records : कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट हॉल लेकर वनडे क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया है। कुलदीप यादव सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्टी स्पिनर बन गए हैं। साथ ही वह भारत के लिए वनडे में सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने हैं।


भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, ये बड़ा वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ा।
IND vs SL Kuldeep Yadav Records : भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जहां 5 विकेट हॉल लेकर उसे नेस्तानाबूद कर दिया था। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में चार विकेट हॉल लेकर भारत को 41 रन से जिताकर फाइनल में पहुंचाया है। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया है। कुलदीप यादव सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्टी स्पिनर बन गए हैं। इतना ही नहीं वह भारत के लिए वनडे में सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने हैं।