
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है और NDA की सरकार अब तक पूर्ण बहुमत हासिल करती दिख रही है। हालांकि पश्चिम बंगाल में क्रिकेटर्स का जलवा जारी है और कीर्ति आजाद के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने बहरामपुर से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) और बीजेपी प्रत्याशी निर्मल कुमार साहा (Nirmal Singh Saha) को हराया।
क्रिकेट की पिच पर जिस तरह यूसुफ पठान तेजी से रनों की बारिश करते हैं, उसी तरह राजनीति की पिच पर भी वह शुरू से ही आगे नजर आए। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूसुफ पठान ने बाजी पलटी और 5 लाख 23 हजार वोटों से जीत सुनिश्चित की।
इस सीट से 10 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा और भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने 85 हजार 400 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी रहे, जिनको 4 लाख 38 हजार वोट मिले। बीजेपी के प्रत्याशी निर्मल कुमार साहा को 3 लाख 70 हजार वोट मिले।
Updated on:
04 Jun 2024 08:38 pm
Published on:
04 Jun 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
