11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB को लगा झटका, IPL 2025 के प्‍लेऑफ से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

Jacob Bethell Left RCB: आईपीएल 2025 में प्‍लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले आरसीबी को झटका लगा है। उसके बल्‍लेबाज जैकब बैथेल ने टीम का साथ छोड़ दिया है। जबकि इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी नेशनल ड्यूटी के चलते टीम से रिलीज कर दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 26, 2025

RCB

Jacob Bethell Left RCB Ahead Of IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही आरसीबी प्‍लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है। अब उसे क्‍वालीफायर 1 में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि उसके बल्‍लेबाज जैकब बैथेल ने टीम का साथ छोड़ दिया है। अब वह बाकी के सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे। बता दें कि इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की नेशनल ड्यूटी के चलते उनके रिप्‍लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया था। अब आरसीबी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इन दोनों के बाहर होने की पुष्टि की है।

आरसीबी ने किया ये पोस्‍ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि जैकब और लुंगी इस सीज़न में मैदान पर और मैदान के बाहर अपना जादू दिखाने के लिए आपका धन्यवाद। आपका हमारे साथ होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। आपकी ऊर्जा, कौशल और उपस्थिति की कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें : टेबल टॉपर जीटी भी क्वालीफायर-1 से हो सकती है बाहर, जानें टॉप-2 का पूरा गणित

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम

विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड और नुवान तुषारा।