
MS Dhoni Retirement: भले ही एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा समय हो गया है, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी कायम है। वह आईपीएल में रन बनाएं या न बनाएं, लेकिन सीएसके के फैंस उनके मैदान पर उतरते ही गर्मजोशी से स्वागत जरूर करते हैं। ऐसा ही नजारा चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला। जब धोनी मैदान पर बल्लेबाजी तब सीएसके को 56 गेंदों पर 110 रन की दरकार थी। ऐसे में धोनी से तेज पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ नाबाद 30 रन बनाए। इस कारण सीएसके को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
एसएस धोनी के इस प्रदर्शन से न केवल सीएसके के फैंस का दिल टूटा है, बल्कि एक बार फिर उनके आईपीएल से संन्यास का मुद्दा गरमा गया है। उनके खराब प्रदर्शन के चलते एक बार फिर से सीएसके को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने माही पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी को आईपीएल 2023 का खिताब जीतते ही संन्यास ले लेना चाहिए था।
बता दें कि एमएस धोनी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग लाइनअप में एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी वह गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। उनकी वजह से सीएसके की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि धोनी ने अब तक इस सीजन में चार मैचों में महज 76 रन बनाए हैं।
जब हर बॉल पर सीएसके को दो रन की जरुरत थी, तब भी धोनी अपनी फेवरेट पॉजिशन नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। ‘क्रिकबज’ पर बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी के लिए संन्यास लेने का सही समय 2023 में था, जब सीएसके ने आखिरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उन्हें तब ही संन्यास ले लेना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट से धोनी ने जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाया है, अब वह पिछले दो वर्षों में उनके खेलने के तरीके से खत्म हो रहा है। मनोज ने इस दौरान फ्लेमिंग के बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी 10 ओवर से अधिक बल्लेबाजी नहीं कर सकते है। इस पर तिवारी ने कहा कि ये फैसले फ्रेचाइजी के हित में नहीं हैं।
Published on:
06 Apr 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
