1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धोनी ने जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाया, वो अब… पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की जमकर खिंचाई

MS Dhoni Retirement: भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने दिल्‍ली कैपिटल्स के खिलाफ रन चेज में 26 गेंदों पर मात्र 30 रनों की पारी खेली। वह बल्‍लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए, जिसके बाद फिर से उनके संन्‍यास को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 06, 2025

MS Dhoni

MS Dhoni Retirement: भले ही एमएस धोनी को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिए लंबा समय हो गया है, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी कायम है। वह आईपीएल में रन बनाएं या न बनाएं, लेकिन सीएसके के फैंस उनके मैदान पर उतरते ही गर्मजोशी से स्‍वागत जरूर करते हैं। ऐसा ही नजारा चेपॉक में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला। जब धोनी मैदान पर बल्‍लेबाजी तब सीएसके को 56 गेंदों पर 110 रन की दरकार थी। ऐसे में धोनी से तेज पारी की उम्‍मीद थी, लेकिन उन्‍होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ नाबाद 30 रन बनाए। इस कारण सीएसके को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सीएसके के फैंस का दिल टूटा

एसएस धोनी के इस प्रदर्शन से न केवल सीएसके के फैंस का दिल टूटा है, बल्कि एक बार फिर उनके आईपीएल से संन्‍यास का मुद्दा गरमा गया है। उनके खराब प्रदर्शन के चलते एक बार फिर से सीएसके को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने माही पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी को आईपीएल 2023 का खिताब जीतते ही संन्यास ले लेना चाहिए था।

धोनी की बैटिंग पर उठ रहे सवाल

बता दें कि एमएस धोनी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग लाइनअप में एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में भी वह गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। उनकी वजह से सीएसके की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, क्‍योंकि धोनी ने अब तक इस सीजन में चार मैचों में महज 76 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन ने IPL में रचा इतिहास, शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला

धोनी को 2023 में ही ले लेना चाहिए था संन्‍यास- तिवारी

जब हर बॉल पर सीएसके को दो रन की जरुरत थी, तब भी धोनी अपनी फेवरेट पॉजिशन नंबर-7 पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे। ‘क्रिकबज’ पर बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी के लिए संन्‍यास लेने का सही समय 2023 में था, जब सीएसके ने आखिरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उन्हें तब ही संन्‍यास ले लेना चाहिए था।

जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाया है, अब वह...

उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट से धोनी ने जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाया है, अब वह पिछले दो वर्षों में उनके खेलने के तरीके से खत्म हो रहा है। मनोज ने इस दौरान फ्लेमिंग के बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि धोनी 10 ओवर से अधिक बल्‍लेबाजी नहीं कर सकते है। इस पर तिवारी ने कहा कि ये फैसले फ्रेचाइजी के हित में नहीं हैं।