1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

No Indian flag in Karachi: पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, जानें स्टेडियम में क्यों नहीं लगाया भारत का तिरंगा

No Indian flag in Karachi Stadium and Gaddafi Stadium: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों में सिर्फ 7 देशों के झंडे लगाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
No Indian Flag in Pakistan

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर के गद्दाफी और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ सभी 7 देशों के टीमों के झंडे लगा दिए गए हैं लेकिन भारत का तिरंगा नदारद है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में दो स्टेडियम का पुनर्निर्माण हुआ है। इन दोनों स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के झंडे के साथ सिर्फ 7 टीमों के झंडे लगे हैं और भारत का तिरंगा कहीं भी नजर नहीं आ रहा है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के बाद फिर से खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने 2017 में भारत को खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीता था। बुधवार को पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। इस मुकाबले के लिए स्टेडियम तैयार हैं लेकिन तैयार स्टेडियम की वजह से एक नया विवाद जन्म लेता नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने किसी भी स्टेडियम में भारत के झंडे नहीं लगाए हैं। आयोजन से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान समेत सात टीमों के झंडे देखे गए, लेकिन भारतीय झंडा गायब था।

इस वजह से नहीं लगा भारत का झंडा

रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में एक इवेंट के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी सात टीमों के झंडे फहराए गए। इसका वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच पाकिस्तान के किसी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसलिए भारत का तिरंगा दुबई में ही लगाया जाएगा। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने आती तो सभी टीमों के साथ भारत का भी झंडा पाकिस्तान के स्टेडियम में लहरा रहा होता।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भी उतने नहीं कमा पाएगी टीम, जितने ये भारतीय इस साल IPL से कमाएंगे