
NZ vs SA 2nd ODI Highlights: पाकिस्तान की मेजबानी में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमें इन दिनों त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज के पहले मैच में जहां फ्लड लाईट के चलते न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र घायल हो गए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में दुर्लभ नजारा देखने को मिला। लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में उस समय हर कोई हैरान रह गया, जब साउथ अफ्रीका टीम के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु खुद फील्डिंग के लिए मैदान पर उतर गए। वनडे इंटरनेशनल मैच में अमूमन ऐसा नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच ग्वावु को दूसरी पारी के दौरान खुद फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा। ये नजारा मैच के आखिरी ओवरों में देखने को मिला। फील्डिंग कोच को फील्डिंग के लिए क्यों उतरना पड़ा? इसके पीछे की वजह साउथ अफ्रीका टीम में खिलाड़ियों की कमी होना थी। इस वजह से वांडिले ग्वावु को क्रिकेट के मैदान पर इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज के पहले ही मैच में इंजरी के चलते खिलाड़ियों की कमी से जूझती नजर आई। साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ियों का चयन किया था, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एसए20 के बाद से ब्रेक पर हैं। वहीं, एक खिलाड़ी चोट के चलते बाहर है। हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम जल्द ही पाकिस्तान पहुंचेगी।
ज्ञात हो कि पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीक ने वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी को बतौर सब्सटीट्यूट फील्डर उतारा था, क्योंकि उस दौरान भी कई खिलाड़ी बीमारी के चलते बाहर थे।
Published on:
11 Feb 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
