
नई दिल्ली : शनिवार की सुबह आयोध्या मुद्दे पर आए फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में भगवान श्रीराम की तस्वीर के साथ लिखा- श्रीराम जय राम जय जय राम।
विवादित ढांचे की जमीन मिली हिंदू पक्षकारों को
अयोध्या मामले पर गुरुवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अदालत ने विवादित ढांचे की जमीन हिंदू पक्षकारों को देने का फैसला सुनाया। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने इसके साथ ही कहा कि मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, 2.77 एकड़ जमीन हिंदू पक्षकारों के पास ही रहेगी। इसके अलावा इस फैसले में यह कहा गया है कि राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई है। इसी पर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटा
इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर जमीन को तीन पक्षों को बांटने के दिए गए फैसले को गलत बताया, क्योंकि परिसर पूरी तरह से संयुक्त है। इस संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एसए बोब्डे, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे।
Updated on:
09 Nov 2019 06:31 pm
Published on:
09 Nov 2019 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
