
नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास (retirement) ले लिया है। उन्होंने अपने क्रिकेट कॅरियर में पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60टी 20 मैच खेले। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा उस समय की जब पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी20 कप (National t20 cap) में बलूचिस्तान हार गया। उनकी टीम इस टूर्नामेंट से शुक्रवार को बाहर हो गई। करीब 20 साल तक क्रिकेट से जुड़े रहे उमर गुल संन्यास की घोषणा (Umar Gul announces retirement) करते हुए वक्त मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे।
2003 में किया वनडे में डेब्यू
पेशावर के रहने वाले उमर गुल ने वर्ष 2003 में पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू किया था। अंतराष्ट्रीय मंच पर गुल को लोगों ने साल 2002 के आईसीसी अडर 19 वर्ल्ड कप में पहली बार देखा था।
987 विकेट चटकाए
उमर गुल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल 987 विकेट चटकाए। वह यॉकर गेंद फेकने में बड़े माहिर हैं। उनके कॅरियर की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह (yuvraj singh) को 6 बार आउट किया। टेस्ट, वनडे और टी 20 के कुल 22 मैचों में दोनों का सामना हुआ।
6 रन देकर लिए थे 5 विकेट
गुल लंबे समय तक आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज रहे। वर्ष 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में गुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे। लंबे समय तक ये बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड रहा था।
Updated on:
17 Oct 2020 04:03 pm
Published on:
17 Oct 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
