
Ekana Stadium Pitch Report
LSG vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 के लीग चरण आखिरी और 70वां मुकाबला मंगलवार 27 मई को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हालांकि उसके पास आंकड़े सुधारने और सम्मान बचाने का मौका जरूर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्वालीफायर 1 के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर उसे टॉप-2 में पहुंचना है तो इस मुकाबले को जीतना आवश्यक है। इस मैच से पहले हम आपको बताते इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट-
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की की बात करें तो यहां पर कुल 9 पिच बनाई गई हैं, जो कि काली और लाल मिट्टी की हैं। जिसके चलते कभी लोस्कोरिंग तो कभी हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और गति मिलती है, जिस वजह से गेंद बल्ले पर ठीक से आती है और बल्लेबाज बड़े शॉट खेलते हैं। वहीं, काली मिट्टी की पिचों पर गेंद थोड़ा फंसकर आती है, जिस कारण स्पिन गेंदबाजों को टर्न अधिक मिलता है।
आईपीएल 2025 के लीग चरण में अब तक खेले गए मैचों में ओस भी एक फैक्टर है। ओस के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद को ग्रिप करने में परेशानी होती है, जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन चेज करना आसान हो जाता है। ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगा।
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के, रवि बिश्नोई, आकाश महाराज सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, प्रिंस यादव, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर और युवराज चौधरी।
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड और नुवान तुषारा।
Published on:
26 May 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
