
PM Modi To Virat Kohli: प्रधानमंत्री आवास पर गुरुवार को भारतीय टीम विश्व कप की ट्रॉफी की पहुंची और उनके साथ कुफ पल साझा किया। इस दौरान खिलाड़ियों और प्रधानमंत्री के बीच कई बेहतरीन पलों को याद किया गया। पीएम मोदी ने कहा, "इस यादगार जीत के लिए आप सभी को मेरी ओर से बधाई। आमतौर पर मैं दफ्तर में देर रात काम करता रहता हूं, लेकिन खिताबी मुकाबले के समय मैं काम के साथ-साथ टीवी पर मैच भी देख रहा था। आपने टीम स्पिरिट, हुनर और हर चुनौती से लड़ने की हिम्मत दिखाई है। पूरी टीम में आत्मविश्वास झलक रहा था।"
पीएम मोदी ने विराट कोहली से विश्व कप के दौरान फॉर्म वापसी पर सवाल किया। इस पर विराट कोहली ने कहा, " पूरे विश्व कप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। ये बात मैंने कोच राहुल द्रविड़ को भी कही थी कि मैं अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा, तो कोच ने कहा मुझे यकीन है कि जब मौका आएगा तुम परफॉर्म करोगे। मुझे खुशी है कि मैं जरूरत पड़ने पर टीम के लिए लड़ा और उनके काम आ सका।"
ऋषभ पंत की रिकवरी और कमबैक पर पीएम मोदी ने कहा, "मुझे आप पर गर्व है कि आपने इतने मुश्किल समय से लड़कर वापसी की।" टीम के हर खिलाड़ी से पीएम मोदी ने बात की। उन्होंने मैच के हर क्षण को याद किया और उनकी बातों से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने पूरे मुकाबले का लुत्फ उठाया। चाहे वो हार्दिक का मैच टर्निंग विकेट हो या बुमराह की सटीक गेंदबाजी या फिर सूर्या का मैच विनिंग कैच… पीएम मोदी ने हर निर्णायक क्षण के बारे में खिलाड़ियों से बात की।
Published on:
05 Jul 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
