
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को जहां कप्तान बनाया गया है, वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह दी गई है।
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर हालाकि जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर भारतीय टीम की चिंता बढ़ी हुई है, क्योंकि उनकी पीठ की चोट का मूल्यांकन न्यूजीलैंड के सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन की रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर किया जाएगा। 31 वर्षीय इस शीर्ष तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 12 जनवरी को खेले जाने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए चुना गया है। हालाकि बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उनकी उपलब्धता की उम्मीदें कम ही हैं। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए हर्षित राणा का चयन पहले ही किया है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह के फिट नहीं होने पर क्या भारतीय चयनकर्ता हर्षित राणा को ही टीम में बनाए रखेंगे?
एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह के फिट नहीं होने की स्थिति में उनके बैकअप की योजना बना रहे है। भारतीय चयनकर्ताओं को भी यह पता है कि जसप्रीत बुमराह अगर शत प्रतिशत फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से काम नहीं होगा। हालाकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में बदलाव 11 फरवरी तक किए जा सकते हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप के तौर पर हर्षित राणा के अलावा मोहम्मद सिराज भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में हैं। अनुभव के लिहाज से मोहम्मद सिराज की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन उन पर अगर दाएं हाथ के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को तरजीह दी जाए तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को नहीं चुना है।
Published on:
27 Jan 2025 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
