30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली का जीत के साथ आगाज, तेलुगू टाइटंस की लगातार तीसरी हार

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तेलुगू टाइटंस की लगातार तीसरी हार हुई है। दबंग दिल्ली ने उसे 34-33 से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jul 25, 2019

Dabang delhi vs telugu titans

हैदराबाद। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में दबंग दिल्ली ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। बुधवार को हैदराबाद के गचीबावली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हरा दिया। एक तरफ दबंग दिल्ली ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की तो वहीं दूसरी तरफ तेलुगू टाइटंस के ये लीग में लगातार तीसरी हार थी।

प्रो कबड्डी लीगः यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की विजयी शुरुआत

पहले हाफ तक दोनों टीमें थीं बराबरी पर

इस मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें तीन बार बराबर-बराबर के स्कोर पर थीं। 20वें मिनट के आखिरी समय में भी दोंनों टीमें 12-12 से बराबरी पर थीं, लेकिन नवीन कुमार ने दिल्ली को एक अंक दिलाकर पहले हाफ की समाप्ति पर उसे 13-12 तक पहुंचा दिया।

प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी हार, तमिल थलाइवाज ने 39-26 से हराया

आखिरी समय में दिल्ली ने जीता मैच

दूसरे हाफ में भी रोमांच अपनी चरम सीमा पर था जब दिल्ली सातवें मिनट में 22-21 से, 18वें मिनट में 33-31 से और अंतिम मिनट में 34-32 से आगे थी। मैच समाप्त होने से कुछ सेकेंड पहले ही बाहुबली के नाम से मशहूर तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने एक अंक लेकर टीम को मैच हारने से बचाने की कोशिश की, लेकिन बाहुबली की यह कोशिश काम न आ सकी और दिल्ली ने एक अंक से मैच जीत लिया।

विजेता दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 14 और चंद्रन रंजीत ने छह अंक हासिल किए। टीम ने रेड से 23, टैकल से सात, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी बटोरे। तेलुगू टाइटंस के लिए सूरज देसाई ने 18 और सिद्धार्थ देसाई ने आठ अंक लिए। तेलुगू को रेड से 27 और टैकल से छह अंक मिले।