scriptPSL 2025: यूएई से टी-20 सीरीज खेलने के बाद लाहौर कलंदर्स से फिर से जुड़ा बांग्लादेश का यह स्पिनर | PSL 2025: Rishad Hossain rejoins Lahore Qalandars squad ahead of eliminator clash | Patrika News
क्रिकेट

PSL 2025: यूएई से टी-20 सीरीज खेलने के बाद लाहौर कलंदर्स से फिर से जुड़ा बांग्लादेश का यह स्पिनर

PSL 2025: रिशाद ने कलंदर्स के लिए पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं।

भारतMay 22, 2025 / 06:15 pm

satyabrat tripathi

Rishad Hossain

Rishad Hossain (Photo Credit: IANS)

PSL 2025: बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन गुरुवार को लाहौर में होने वाले PSL में कराची किंग्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले लाहौर कलंदर्स की टीम में फिर से शामिल हो गए हैं। रिशाद बुधवार को शारजाह में थे, जहां उन्होंने बांग्लादेश-यूएई सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने तीन में से दो मैच खेले, जिसमें यूएई ने शारजाह में 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
वह उन कई विदेशी खिलाड़ियों में शामिल थे, जो इस महीने की शुरुआत में सीमा पर तनाव के कारण PSL के निलंबित होने पर अस्थायी रूप से पाकिस्तान से बाहर चले गए थे। रिशाद की वापसी के साथ कलंदर्स में अब बांग्लादेशी स्पिनरों की तिकड़ी है, जिसमें शाकिब अल हसन (जिन्होंने एक मैच खेला है) और मेहदी हसन मिराज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

UAE ने बांग्लादेश से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती, अपने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार किया यह कमाल

इस सीजन में रिशाद ने कलंदर्स के लिए पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। हालांकि, यूएई सीरीज के दौरान उन्हें संघर्ष करना पड़ा, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए।
कलंदर्स को अब कुछ मुश्किल चयन निर्णयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर उनकी गेंदबाजी इकाई में, जिसमें कई तरह के विकल्प हैं। शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे, लेकिन तीन स्पिनरों में से किसे चुनना है, यह देखने वाली बात होगी।
रिशाद कलंदर्स के PSL अभियान के शेष मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उनके अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को 22 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दिया है। बांग्लादेश की टीम 28 मई को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत करेगी, जबकि PSL का फाइनल 25 मई को होगा।
बुधवार को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा और कोचिंग स्टाफ के दो प्रमुख सदस्यों ने टीम के निर्धारित प्रस्थान से कुछ दिन पहले सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें

ENG vs WI, 1st WT20: हेली मैथ्यूज का ताबड़तोड़ शतक बेकार, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

बीसीबी ने पुष्टि की है कि फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच नाथन कीली टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे, क्योंकि टीम 28, 30 और 31 मई को लाहौर में होने वाली तीन मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PSL 2025: यूएई से टी-20 सीरीज खेलने के बाद लाहौर कलंदर्स से फिर से जुड़ा बांग्लादेश का यह स्पिनर

ट्रेंडिंग वीडियो