15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs RR Match Highlights: कोलकाता ने राजस्थान को दी करारी मात, 37 रन से हराया

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Match Report and Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने....  

3 min read
Google source verification
kkr_vs_rr.jpg

आईपीएल (IPL) का 12वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR)के बीच खेला गया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 137 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में कई मोमेंट ऐसे आए, जिन्होंने दर्शकों का मनमोह लिया। आइए जानते हैं मैच के हाइलाइट्स....

यह भी पढ़ें:—RR vs KKR : रॉबिन उथप्पा ने IPL के नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें वायरल वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे बने रन और गिरे विकेट
—राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, कोलकता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
—कोलकाता नाइट राइडर्स के शुभमन गिल ने 34 बॉल में बनाए 47 रन। पांच चौके और एक सिक्स लगाया।
—सुनील नरेन ने 14 बॉल में 15 रन बनाए। दो चौका और एक सिक्स लगाया।
—नितीश राणा ने 17 बॉल में 22 रन बनाए। दो चौका और एक सिक्स लगाया।
—आंद्रे रसेल ने 14 बॉल में 24 रन बनाए। तीन सिक्स लगाए।
—फिर नहीं चले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक। तीन बॉल में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
—ईयोन मोर्गन ने 23 गेंद में बनाए 34 रन। पारी में एक चौका और दो सिक्स लगाए।
—पैट कमिंस 10 बॉल पर 12 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया।
—कमलेश नागरकोटी ने 5 गेंद पर 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका लगाया।
—कोलकाता ने छह विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
—जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान टीम की और से सबसे अधिक 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए।

यह भी पढ़ें:—कोलकाता की जीत पर Sachin ने की खिलाड़ियों की तारीफ, Shahrukh ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे बने रन और गिरे विकेट
—जोस बटलर ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 2 सिक्स लगाए।
—नहीं चले कप्तान स्टीव स्मिथ। 7 गेंद में बनाए केवल तीन रन।
—संजू सैमसन भी फेल हुए। 9 बॉल में 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका लगाया।
—रॉबिन उथप्पा की बिगड़ी लय। 7 बॉल में बनाए 2 रन।
—रियान प्राग ने 6 बॉल में बनाए एक रन।
—राहुल तेवातिया 10 बॉल में 14 रन बनाकर आउट। एक चौका लगाया।
—टॉम कुरेन ने 36 बॉल पर बनाए 56 रन। इस मैच में टॉम ने लगाई फिफ्टी। 2 चौके और 3 शानदार सिक्स जड़े।
—बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
—राजस्थान टीम की और से शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो—दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:—IPL 2020: KKR ने दी RR को जबर्दस्त शिकस्त, 37 रनों से जीता मैच

कोलकाता और राजस्थान मैच के हाइलाइट्स
—टॉम कुरेन 36 गेंद में दो चौके और तीन छक्के के साथ 54 रन बनाकर नाबाद रहे। —केकेआर के लिए शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट चटकाए।
—रॉयल्स के लिए कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसकी शुरुआत भी बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस ने कप्तान स्टीव स्मिथ (तीन) को पेविलियन भेज दिया।
—मावी ने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन का विकेट लेकर रॉयल्स को सबसे तगड़ा झटका दिया।
—बेजोड़ फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। कोलकाता के खिलाफ केवल 8 रन स्कोर पर सुनील नरेन के हाथों लपके गए। वह शिवम मावी का शिकार बने।
—जोस बटलर को भी शिवम मावी ने आउट किया।
—कमलेश नागरकोटी ने रॉबिन उथप्पा और रियान पराग को सस्ते में निपटाया।
—वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझे रालुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर। सस्ते में आउट।
—टॉम कुरेन ने 36 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन जरूर बनाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।
—राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने 18 रन देकर दो विकेट लिए और टूर्नमेंट की सबसे तेज गेंद (152.1 किमी प्रति घंटा) डाली। उन्होंने शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को आउट किया।
—आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसल भी टिक नहीं सके। रसल को आखिरकार बल्लेबाजी क्रम में ऊपर पांचवें नंबर पर भेजा गया। उन्हें 24 रन के स्कोर पर अंमित राजपूत ने आउट किया।
—इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन 23 गेंद में 34 रन बनाकर अंत तक डटे रहे।