
रजत पाटीदार बने MP के कप्तान (फोटो- IANS)
RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के लिए आखिर वह पल आ ही गया, जिसका टीम और फैंस 18 साल से इंतजार कर रहे थे। आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है। जैसे ही जय शाह और रोजर बिन्नी ने आईपीएल ट्रॉफी रजत पाटीदार को सौंपी तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। पाटीदार ने उठाने के बाद साथी खिलाडि़यों को दी और फिर सभी ने जमकर जश्न मनाया। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि मैं फैंस के लिए बस एक लाइन कहना चाहता हूं - ई साला कप नामदू। आखिर इस वाक्य का क्या मतलब है। आइये आपको भी बताते हैं।
मैच के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए और विराट कोहली और उन सभी फैंस के लिए बहुत खास है, जिन्होंने वर्षों से हमारा सपोर्ट किया है। वे इसके हकदार हैं। क्वालीफायर 1 के बाद हमें लगा कि हम ऐसा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस ट्रैक पर 190 का स्कोर अच्छा था, क्योंकि यह थोड़ा धीमा था। जिस तरह से गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया वह देखने लायक था।
रजत ने क्रुणाल पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब भी मैं दबाव में आता हूं तो मैं केपी की ओर देखता हूं। सुयश ने भी पूरे सीजन में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और सभी तेज गेंदबाज भुवी, यश, हेजलवुड और जिस तरह से रोमारियो ने 2-3 ओवर किए और सफलता हासिल की, वह खास थी।
पाटीदार ने आगे कहा कि मेरे लिए उनके नेतृत्व में कप्तानी करना एक शानदार अवसर था और यह मेरे लिए एक बड़ी सीख थी। जैसा कि मैंने कहा कि वह किसी और से ज़्यादा इसके हकदार हैं। विराट कोहली और सभी प्रशंसक। जिस तरह से प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ़ ने खिलाड़ियों का समर्थन किया वह शानदार था। मैं फैंस के लिए बस एक लाइन कहना चाहता हूं - ई साला कप नामदू।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने के बाद अहमदाबाद का स्टेडियम ई साला कप नामदू के नारे से गूंज उठा और आरसीबी के कप्तान से लेकर विराट कोहली व अन्य सभी खिलाड़ी यही बोलते नजर आए। दरअसल, ई साला कप नामदे कन्नड़ भाषा का वाक्य है, जिसका मतलब होता है इस साल कप हमारा होगा। वहीं, ई साला कप नामदू का मतलब होता है इस साल कप हमारा है।
Published on:
04 Jun 2025 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
