
RCB vs CSK: IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहले ही एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया था। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी CSK की टीम इस बार हिसाब चुकता करने का पूरा प्रयास करेगी। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीजन में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफायती गेंदबाज बनाता है । सिर्फ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं। हेजलवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इस सीजन में फिनिशर की भूमिका में टिम डेविड का उभार सबसे बड़ी जीतों में से एक रहा है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 184 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 198 का रहा है, जबकि डेथ ओवर्स (17-20) में उन्होंने 123 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 228 है। वह औसतन प्रति 2.7 गेंद पर एक सिक्सर जड़ते हैं। वह इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगा चुके हैं, जबकि एम एस धोनी ने 9 और श्रेयस अय्यर व आशुतोष शर्मा ने 7-7 छक्के लगाए हैं। सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में टिम डेविड ने नाबाद 50 रन बनाए थे और इस बार भी वही दोहराना चाहेंगे।
IPL 2025 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 63.3 की शानदार औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्द्धशतक तक शामिल हैं। वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में साई सुदर्शन (456) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। CSK के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी दमदार है। 33 पारियों में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्द्धशतक और 126 का स्ट्राइक रेट शामिल है। वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, जहां उन्होंने आईपीएल में 3140 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि इस बार सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला फिर से बोले।
चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपेक्षाकृत धीमा खेल रहे हैं। उन्होंने 2025 में स्पिन के खिलाफ 8 पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन बनाए हैं, जबकि 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 155 था। इस सीजन स्पिनरों के खिलाफ 50+ गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें सबसे धीमे स्ट्राइक रेट (114) वाले खिलाड़ी हैं। इसी सूची में दीपक हुड्डा (62), रवींद्र जडेजा (101), ध्रुव जुरेल (105) और नीतीश रेड्डी (109) का नाम शामिल हैं। साथ ही, स्पिन के खिलाफ CSK की पूरी टीम को भी इस सीजन में परेशानी रही है। अब तक उन्होंने स्पिन के खिलाफ 31 विकेट गंवाए हैं जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है।
फिल सॉल्ट ने सैम करन के खिलाफ 14 पारियों में 105 रन बनाए हैं और 5 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है। वहीं कोहली ने करन के खिलाफ 12 पारियों में 116 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं । उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 140 का रहा है। करन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्ले के साथ भी कमाल किया और 47 गेंदों में 86 रन बनाए थे। इस मैच में सीएसके की टीम उनकी ऑलराउंड क्षमता से काफी कुछ उम्मीद करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक सप्ताह के आराम के बाद इस मैच में उतरने जा रही है। फिल सॉल्ट पिछले मैच में बुखार के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अभी उन्हें काफी आराम मिल गया है। वह इस मैच में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। टीम अभी 10 मैच में सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर विराजमान है। यहां पर मिली जीत उनको फिर से पहले पायदान पर ले जाएगी।
टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। वे अब अगले दौर में नहीं जा पाएंगे। यह टीम अपने और अधिक युवा खिलाड़ियों को आजमाने और अगले सीजन की तैयारी के बारे में सोच सकती है। टीम के ओपनर नहीं चल रहे हैं, मध्य क्रम पूरी तरह से विफल हो रहा है तो वहीं तेज गेंदबाज भी साथ नहीं दे पा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन/जेमी ओवर्टन, शिवम दुबे, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद।
Published on:
02 May 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
