
IPL में पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर खोला बड़ा राज।
Rinku Singh : आईपीएल 2023 भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने फैंस का दिल जीता है। उन्होंने अपने दम पर केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जिताने वाली पारियां खेली। हाल ही में रिंकू सिंह के मालद्वीप में छुट्टी मनाने के फोटो वायरल हुए थे। इसी बीच अब उन्होंने गर्लफ्रेंड को लेकर एक बड़े राज से पर्दा उठाया है। एक इंटरव्यू के दौरान जब रिंकू सिंह से सवाल किया गया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया। आइये आपको भी बताते हैं कि आईपीएल के इस स्टार ने क्या कहा है?
आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से केकेआर के रिंकू सिंह ने सभी फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए जमकर तारीफ बटोरीं। रिंकू ने आईपीएल के एक मैच में आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए मैच जिताया था। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम जीत दिलाई थी।
निजी राज से उठाया पर्दा
वहीं, अब रिंकू सिंह ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाया है। रिंकू सिंह मालद्वीप में मस्ती के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर रिंकू सिंह की तरफ से जवाब दिया गया कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, वह अभी तक सिंगल हैं।
यह भी पढ़ें : कोहली पत्नी अनुष्का संग धार्मिक रंग में रंगे, कीर्तन सुनने का वीडियो हुआ वायरल
टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका
आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने कुल 14 मैच खेले। उनमें 59.25 की औसत और 149.53 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67* रन रहा। उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द की टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप में बुमराह समेत इन खिलाड़ियों की वापसी तय
Published on:
18 Jun 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
