
Jonty Rhodes on Rohit Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) सीजन के लिए भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के फ्रैंचाइजी में शामिल होने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है। वहीं, रोहित के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। हाल ही में रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ समय बिताने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।
जोंटी रोड्स ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मुंबई इंडियंस में लंबे समय तक मुझे लगा कि मेरे पास दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है। मुझे वहां रोहित शर्मा को अभ्यास करते और क्रिकेट खेलते हुए देखने का मौका मिला। वह बहुत ही शानदार हैं। भले ही रोड्स रोहित के मैदान पर शानदार प्रदर्शन से हैरान हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि एलएसजी की सफलता के लिए रोहित की मौजूदगी जरूरी है।
जोंटी रोड्स ने कहा कि मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें टीम में शामिल करके किसी की जगह लेनी चाहिए और फिर अचानक हम अपना सेटअप बदल दें। जो भी हो, कौन है? मैं समर्थन करने की पूरी कोशिश करूंगा। वहीं, के लिए राहुल के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर रोड्स ने कहा कि खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में फ़ैसला लेने वाले वे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है कि मुझे अभी इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में खबरों के अलावा, फ्रेंचाइजी के कप्तान केएल राहुल की अजीबोगरीब स्थिति भी सुर्खियों में रही है। अफवाहों का बाजार यह सुझाव देता है कि राहुल के एलएसजी के लिए एक और मैच खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज से काफी गर्मागरम बहस हुई थी।
Published on:
01 Sept 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
