3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijay Hazare Trophy: शतक के करीब पहुंच कर आउट हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे

विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। वहीं विराट कोहली बैक टू बैक शतक लगाने से चूक गए हैं। हालांकि कोहली ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Dec 26, 2025

Rohit Sharma and Virat Kohli playing domestic cricket

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo- IANS)

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। आज कुल 19 मैच खेलने जाने हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आज भी एक्शन में दिखे। एक तरफ जहां विराट विजय हज़ारे ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक लगाने से चूक गए। वहीं रोहित के हाथ निराशा लगी और वे गोल्डन डक पर आउट हुए।

रोहित पहली गेंद पर पवेलियन लौटे

मुंबई और उत्तराखंड के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में खेले जा रहे प्लेट ग्रुप मुक़ाबले में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। पहले ही ओवर में बोरा ने उन्हें जगमोहन नगरकोटी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जयपुर में फैंस के हाथ निराशा लगी है। पिछले मैच में हिटमैन ने 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

वहीं बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के हाथ से बैक टू बैक शतक ठोकने का मौका निकाल गया। कोहली ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे विशाल जायसवाल की गेंद पर स्टंप आउट हुए। उर्विल पटेल ने विकेट के पीछे शानदार काम किया। पिछले मुक़ाबले में कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी।

बता दें, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी 38 टीमों के मुकाबले हैं। पहले राउंड में बल्लेबाजों ने खूब धूमधड़ाका मचाया था, उम्मीद है कि दूसरे राउंड में भी रिकॉर्ड्स की बौछार रहेंगी।