25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs LSG: राजस्थान-लखनऊ के बीच होगा आज का पहला मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs LSG Probable Playing 11: IPL 2024 के तहत आज दूसरा डबल हेडर होगा। डबल हेडर का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन।

less than 1 minute read
Google source verification
rr_vs_lsg_playing_11.jpg

RR vs LSG Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के तहत आज रविवार 24 मार्च को दूसरा डबल हेडर होगा। आज का पहला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। आरआर की कमान जहां संजू सैमसन के हाथ में होगी तो वहीं, एलएसजी की अगुवाई केएल राहुल करते नजर आएंगे। दोनों ही टीमों का आईपीएल 2024 में ये पहला मैच होगा। दोनों ही टीमें मजबूत प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी। ऐसे में फैंस को कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। मैच से पहले जानते दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन।


राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक दमदार खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों ही टीमों के लिए कुछ जगहों को भरना आसान नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कप्‍तान केएल राहुल इस मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। वे विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। एलएसजी के लिए लिए देवदत्त पडिकल का डेब्यू लगभग तय है। देवदत्त पिछले सीजन में आरआर की तरफ से खेले थे।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्‍ट और आवेश खान।

यह भी पढ़ें :IPL 2024 के सभी मैच नहीं खेलेंगे एमएस धोनी, दिग्गज ने बताई वजह

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें : RR vs LSG: जयपुर में आज होगी रनों की बारिश या गेंदबाज काटेंगे गदर, देखें पिच रिपोर्ट