3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs LSG: समझ नहीं आ रहा… महज 2 रन हारने के बाद छलका राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का दर्द

RR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से महज दो रन से हार गई। इस हार बाद राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग ने कहा कि समझ ही नहीं आ रहा कि हमने क्‍या गलत किया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 20, 2025

Riyan Parag

Riyan Parag

RR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला शनिवार 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान को अपने घर में महज दो रन से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्‍थान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग के चेहरे पर इस हार का दर्द साफ नजर आया। इस हार के लिए उन्‍होंने खुद को दोषी ठहराया।

'समझ नहीं आ रहा कि हमने क्या गलत किया?'

मैच के बाद रियान पराग ने कहा कि भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, समझ नहीं आ रहा कि हमने क्या गलत किया? हम 18-19वें ओवर तक मैच में थे। मुझे शायद 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था। इस मैच में हार के लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं। हमें बस 40 ओवर तक एक साथ मिलकर खेलना है, तभी हम जीत सकते हैं। 

'आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था'

रियान ने कहा कि हमने गेंद से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था, हमने सोचा था कि हम उन्हें 165-170 पर रोक लेंगे। सैंडी (संदीप शर्मा) भाई पर भरोसा किया जा सकता है, उनका केवल एक ही मैच खराब रहा है। समद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें उस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। आज का मैच बेहतरीन था, विकेट के बारे में कोई शिकायत नहीं है। हम सही थे, बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आवेश खान ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, लखनऊ ने रोमांचक मुक़ाबले में दो रन से हराया

पंत ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

वहीं, मैच जीतने पर ऋषभ पंत ने कहा कि इस मैच को जीतने पर राहत और खुशी दोनों हो रही हैं। इस तरह के मैच चरित्र का निर्माण करते हैं। यह एक अद्भुत जीत थी। एक टीम के रूप में यह हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगा। इसका सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने सही समय पर अपना संयम बनाए रखा। खासकर आवेश ने तीन ओवर फेंके और वह शानदार था। अभी जीत का आनंद ले रहे हैं।