
सचिन तेंदुलकर ने IPL फाइनल को लेकर दिया बड़ा बयान, हार से निराश हार्दिक भी होंगे खुश।
Sachin Tendulkar on ipl 2023 Final : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 बेहद रोमांचक अंत हुआ है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर अपना पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। कभी गुजरात तो कभी सीएसके का पलड़ा भारी नजर आया, लेकिन अंतिम गेंद पर सीएसके ने खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया है। हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या भी तेंदुलकर के बयान से काफी खुश होंगे।
'सीएसके की बल्लेबाजी की गहराई अहम साबित हुई'
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि आईपीएल के अब तक के सबसे रोमांचक सीजन का शानदार समापन हुआ है। सीएसके और जीटी दोनों ने खूब संघर्ष किया, लेकिन सीएसके की बल्लेबाजी की गहराई अहम साबित हुई है। सीजन की शुरुआत से ही दोनों के असाधारण प्रदर्शन को देखें तो विजेता का चयन आसान नहीं था। आखिरी गेंद पर मैच नेल बाइटिंग इंटेनसिटी के साथ खत्म हुआ।
'दुर्भाग्य से एक ही विजेता होता है'
उन्होंने आगे कहा कि एमएस धोनी और सीएसके की टीम को एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनने पर बधाई। आखिरी गेंद तक गुजरात टाइटंस के सराहनीय प्रयासों को भी धन्यवाद देना चाहिए। हालांकि दुर्भाग्य से केवल एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन दोनों हम सबका दिल जीत लिया है, सभी खिलाड़ी अच्छा खेले।
यह भी पढ़ें : धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड चकनाचूर
कांटे की टक्कर
मैच की बात करें तो 215 रन का टार्गेट सीएसके के लिए काफी कठिन था। लेकिन, जब बारिश बाधित इस मैच में सीएसके को 15 ओवर में 171 का लक्ष्य दिया गया तो कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद जताई गई, लेकिन मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अंतिम दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। रवींद जडेजा ने पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाया और आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें : 'धोनी से हारने का गम...' IPL का फाइनल हारने के बाद पांड्या ने किया इमोशनल पोस्ट
Published on:
30 May 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
