22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोस बटलर के जाने पर संजू सैमसन बोले- मेरे हाथ में होता तो मैं आईपीएल के नियम बदल देता

Sanju Samson on Jos Buttler: आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनके करीबी दोस्त जोस बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे मुश्किल काम था। अगर उनके पास आईपीएल में कोई नियम बदलने की शक्ति होती तो वह नियम ही बदल देते।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 12, 2025

Sanju Samson on Jos Buttler

Sanju Samson on Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से केकेआर बनाम आरसीबी के उद्घाटन मुकाबले से होने जा रहा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनके करीबी दोस्त विकेटकीपर-ओपनर जोस बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे मुश्किल काम था। अगर उनके पास आईपीएल में कोई नियम बदलने की शक्ति होती तो वह खिलाड़ियों को कभी रिलीज न करने देते।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले किया था रिलीज

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया था, जिसका मतलब था कि उनके पास बटलर को रिटेन करने के लिए कोई स्लॉट नहीं था। इस वजह से अब बटलर 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे।

'मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक'

संजू ने कहा कि आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने का अवसर देता है, लेकिन यह आपको घनिष्ठ मित्रता बनाने का भी अवसर देता है। जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हमने सात साल तक एक साथ खेला, एक लंबी बल्लेबाजी साझेदारी बनाई। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और हमेशा संपर्क में रहते हैं। वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं IPL इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज

'इंग्‍लैंड सीरीज के दौरान भी हुई थी बटलर से बात'

सैमसन ने आगे कहा कि जब मैं कप्तान बना तो वह मेरे उपकप्तान थे और टीम का नेतृत्व करने में मेरी मदद करने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक रहा है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी मैंने उन्हें डिनर पर बताया था कि मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं। अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो मैं खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता।

'वह हमारे परिवार की तरह थे'

सैमसन ने बुधवार को जियो हॉटस्टार से कहा कि हालांकि इसके अपने फायदे हैं सकारात्मक पक्ष यह है कि व्यक्तिगत स्तर पर आप वर्षों से बने संपर्क और रिश्ते खो देते हैं। यह मेरे लिए, पूरी फ्रेंचाइजी, मालिकों, कोचों और राजस्‍थान रॉयल्‍स से जुड़े सभी लोगों के लिए कठिन रहा है। जोस हमारे लिए परिवार की तरह थे।