
India vs. Bangladesh
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में कल 2 नवंबर को भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) का आमना-सामना होगा। इस टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक भारतीय टीम कल बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। पर मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक बड़ा बयान दिया है। शाकिब ने भारतीय टीम को एक बड़े उलटफेर (Upset) की चेतावनी (Warning) दी है।
क्या कहा शाकिब ने?
मैच से एक दिन पहले यानि की आज 1 नवंबर को शाकिब ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के द्वारा पूछे जा रहे सवालों के शाकिब ने जवाब दिए और कल भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मैच के बारे में बात करते हुए शाकिब ने भारतीय टीम को बड़ा उलटफेर करने की चेतावनी भी दी। बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, "भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की मज़बूत दावेदार है और यहाँ इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने आई है। हमारी टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की मज़बूत दावेदार नहीं है। ऐसे में हम अगर भारत को हराते हैं तो इसे एक बड़ा उलटफेर माना जायेगा। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत को हराकर एक बड़ा उलटफेर करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।"
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: भारत बनाम बांग्लादेश मैच में कल मिल सकता है Rishabh Pant को मौका, जानिए कारण
क्या बांग्लादेश की उम्मीद अभी भी है कायम?
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम के अभी भी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम है। बांग्लादेश 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर सुपर-12 में अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अभी भी बांग्लादेश इस टी-20 वर्ल्ड कप के अगले दौर में पहुँच सकती है। मुश्किल ज़रूर है, पर बांग्लादेश के पास चांस अभी भी है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया यह जवाब
Published on:
01 Nov 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
