1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DC Vs PBKS : शिखर धवन की वजह से हारी पंजाब किंग्स, कप्तान ने खुद स्वीकार की अपनी गलती

DC Vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार रात बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्‍ली ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने हार स्वीकार करते हुए बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
shikhar-dhawan-admit-his-mistake-which-prove-costly-against-delhi-capitals-ipl-2023.jpg

धवन की वजह से हारी पंजाब किंग्स, कप्तान ने खुद स्वीकार की अपनी गलती।

ipl 2023 DC Vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत 64वां मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में प्‍लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराकर उसके लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने हार स्वीकार करते हुए वह वजह भी बताई जिस कारण उनकी टीम हारी है। धवन ने यह बहुत निराशाजनक है। हमने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जबकि गेंद स्विंग कर रही थी। हमें विकेट लेने चाहिए थे। यह बहुत ही क्लोज गेम था, लेकिन अब आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं।


'मेरी गलती ही हम पर भारी पड़ी'

कप्तान शिखर धवन ने लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें जीत की उम्मीद जगी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मेरी गलती ही हम पर भारी पड़ गई। मुझे आखिरी ओवर स्पिनर को नहीं देना था। हमारे तेज गेंदबाज भी महंगे साबित हुए। उससे पहले 18-20 रन आए। उन्हीं दो ओवरों के कारण हमारे हाथ से मैच निकल गया। हम अपने प्लान पर खरे नहीं उतर सके।

ये हार काफी दुख देने वाली: धवन

शिखर धवन ने कहा ये हार काफी दुख देने वाली है। इस पिच पर अगर हमारे गेंदबाज सही जगह पर गेंद फेंकते तो हमें विकेट मिल सकते थे। हम हर बार पावरप्ले में 50-60 रन खर्च रहे हैं, इस वजह से हमारे लिए मुश्किल खड़ी हुई। हमें विकेट नहीं मिलते और हमारे विकेट पहले या दूसरे ओवर में ही गिर जाते हैं। मैं भी रन नहीं बना सका।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की सीएसके को इस खिलाड़ी ने लगाया सवा 16 करोड़ का चूना

पंजाब के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका

बता दें कि अभी भी 14 अंक के साथ एक टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। यही वजह है कि पंजाब, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं। आरसीबी दो में से एक मैच जीतती है और मुंबई आखिरी मैच हारती है तो दोनों के 14-14 अंक होंगे। इस तरह पंजाब, केकेआर और राजस्थान के पास भी 14 अंक तक पहुंचने का मौका है।

यह भी पढ़ें : पंजाब की हार से बदले प्लेऑफ के समीकरण, CSK को आखिरी मैच हारकर भी मिलेगी एंट्री