18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिखर धवन बोले- हम वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत जरूरी

Shikhar Dhawan on IND vs PAK Match : चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों टीमें जल्‍द ही एशिया कप 2023 और इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ेंगी। इसी को लेकर शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
shikhar-dhawan.jpg

शिखर धवन बोले- हम वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत जरूरी।

Shikhar Dhawan on IND vs PAK Match : दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों टीमें जल्‍द ही एशिया कप 2023 और इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ंत होगी तो 15 अक्टूबर को वर्ल्‍ड कप में आमना-सामना होगा। दोनों ही टीम एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इससे पहले विश्‍व कप को लेकर टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है। आईये आपको भी बताते हैं कि धवन ने क्‍या कहा है?


शिखर धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि हमेशा से ऐसा ही होता आया है कि भारत विश्‍व कप जीतें या न जीतें, लेकिन चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी है। हालांकि वर्ल्ड कप भी जीतना जरूरी है। मैं भगवान से विनती करूंगा कि हम इस बार का वनडे वर्ल्‍ड कप जरूर जीतें।

'मैं जितनी बार भी पाकिस्‍तान के विरूद्ध खेला, जीत दर्ज की'

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे शिखर धवन ने आगे कहा कि जब भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होता है तो मन में एक अलग ही सोच बनती है। उन्‍होंने कहा कि मैं जितनी बार भी पाकिस्‍तान के विरूद्ध खेला हूं। हमने हर बार जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें : आज बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की होगी एंट्री

एशिया कप से वापसी की उम्‍मीद

बता दें कि बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सीमित ओवर के फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वनडे में उन्‍होंने कई बड़ी पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई है। लेकिन, लंबे समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब उम्‍मीद की जा रही है कि शिखर धवन विश्व कप और एशिया कप से वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्‍या भारत-वेस्‍टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल