2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवम मावी ने विशुद्ध बल्लेबाज की थी करियर की शुरुआत, आखिर कैसे बने तेज गेंदबाज, रोचक है वजह

Shivam Mavi : श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी शानदार गेंदबाजी कर छा गए हैं। इसके साथ ही डेब्यू मैच में चार विकेट चटकाने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। लेकिन, यह कम ही लोग जानते हैं कि शिवम मावी ने यहां तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया है। मावी ने कठिन परिश्रम करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई है।

2 min read
Google source verification
shivam-mavi.jpg

Shivam Mavi : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले भारत के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने चार विकेट लिए इतिहास रच दिया है। मावी भारत के लिए डेब्यू मैच में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 24 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से न केवल टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है, बल्कि वह आईपीएल नीलामी 2023 में 6 करोड़ में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी रहे हैं। शिवम मावी के बारे ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि नोएडा के इस तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि शिवम मावी ने गेंद थाम ली और फिर अपने आपको को एक तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया।

शिवम मावी ने आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से अनकैप्ड रहे मावी को आईपीएल 2023 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि शिवम मावी का जन्म 26 नवंबर 1998 को यूपी के नोएडा में हुआ था। मावी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिवम मावी ने महत्वपूर्ण भूमिक अदा की थी।। वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। शिवम मावी डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं।

विशुद्ध बल्लेबाज बन गया तेज गेंदबाज

अधिकांश खिलाड़ी बल्लेबाज बनने का सपना देखते हैं। शिवम मावी ने भी बल्लेबाजी के साथ ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। एक दिन नोएडा में वांडरर्स क्रिकेट क्लब में क्रिकेट कोच फूलचंद ने मावी को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और कहा कि आप बल्लेबाजी से बेहतर तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। उस दिन के बाद शिवम मावी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कठिन परिश्रम के बाद अपने आपको तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया।

यह भी पढ़े - श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस दिग्गज का करियर

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने किया बाहर

बता दें कि शिवम मावी ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली की अंडर-19 टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन, शिवम मावी कहां रुकने वाले थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम का दरवाजा खटखटाया और यूपी की टीम में खेलने लगे। शिवम मावी ने 2018-19 में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेला और रणजी डेब्यू में ही शिवम गोवा के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे।

शिवम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर सबका दिल जीत लिया है। मावी की वजह से टीम इंडिया 2 रनों से जीतने में कामयाब हो सकी है। अपने पहले ही मैच में शिवम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही मावी भारत के लिए डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। शिवम से पहले प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में डेब्यू करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। जबकि बरिंदर सरन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू मैच में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़े - दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी