
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक 20 जनवरी को सना जावेद से तीसरी शादी का ऐलान कर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, शादी के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में वापसी करते ही इतिहास रच दिया है। शोएब मलिक ने शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए मुकाबला खेला है। इस मैच में फॉर्च्यून बरिशाल ने रंगपुर राइडर्स को पांच विकेट से हराते हुए आसान जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। उनकी टीम की जीत से ज्यादा शोएब मलिक चर्चा में हैं।
शोएब मलिक ने बारिशाल के लिए 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 17 रन की पारी खेली। मलिक अपनी पारी में 7वां रन पूरा करते ही टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए। अब उनसे आगे सिर्फ क्रिस ग्रेल ही हैं, जिन्होंने सबसे पहले ये कमाल किया था। मलिक को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए सिर्फ सात रन की दरकार थी और उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया।
तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड
शोएब मलिक के अब 13,010 रन हो गए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 124 मैच खेलते हुए पाकिस्तान के लिए 2,435 रन जोड़े हैं। भले ही अब 41 वर्षीय शोएब मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी न कर पाएं, लेकिन वह दुनिया भर की लीग में खेलते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा ने आखिर क्यों तोड़ा शोएब मलिक से रिश्ता? अब सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. क्रिस गेल (455 पारियां) - 14,562 रन
2. शोएब मलिक (487 पारी) - 13,010 रन
3. किरोन पोलार्ड (568 पारी) - 12,454 रन
4. विराट कोहली (359 पारी) - 11,994 रन
5. एलेक्स हेल्स (424 पारी) - 11,807 रन
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी बीवियों संग करते हैं ऐसा गंदा सलूक, सानिया मिर्जा ने खोली पोल
Published on:
21 Jan 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
