
SL vs ZIM 2nd T20: जिम्बाब्वे ने पहली बार पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका को हराया इतिहास रच दिया है। कोलंबो में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से अपने नाम करते हुए 1-1 से बराबरी भी कर कर ली है। क्रेग एर्विन के 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और ल्यूक जॉन्गवे के नाबाद 25 रनों की बदौलत जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उसके ही घर में पहली बार मात दी है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर 178 रन बनाते हुए जीत हासिल की।
श्रीलंका के 174 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि चौथे ही ओवर में ओपनर तिनाशे कामुनहुकांवे 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रेग एर्विन ने छह चौकों और दो छक्कों की सहायता से 54 गेंदों में 70 रन की मैच विनिंग पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने 25 रन, रायन बर्ल ने 13 रन और कप्तान सिकंदर रजा 8 रन बनाए। वहीं, ल्यूक जॉन्गवे 25 और क्लाइव मडांडे 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद लौटे।
श्रीलंका ने 5 ओवर में 27 रन पर ही चार विकेट गंवाए
दरअसल, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके दो विकेट महज एक रन के स्कोर पर गिर गए। पथुम निसंका 1 रन तो उसके बाद कुसल परेरा शून्य पर पवेलियन लौटे। फिर कुसल मेंडिस भी 4 बनाकर आउट हो गए और सदीरा समरविक्रमा 16 रन ही बना सके। इस तरह श्रीलंका ने 5 ओवर में 27 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें : फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि
चरिथ असलंका और एंजलो मैथ्यूज ने जड़े अर्धशतक
इसके बाद चरिथ असलंका और एंजलो मैथ्यूज ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। चरिथ असलंका ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, एंजलो मैथ्यूज ने 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन का स्कोर किया।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने जिम में बहाया पसीना, बल्लेबाजी का अभ्यास कर रोहित-कोहली से की मुलाकात
Published on:
17 Jan 2024 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
