
ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। यह मैच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालाकि टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला अवसर नहीं है, जब बारिश से इस तरह की स्थिति से टीमों को दो-चार होना पड़ा हो। ऐसे में आइए उन टीमों पर नजर डालते हैं, जिनके मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश की वजह से सबसे अधिक धुले हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के चलते सबसे अधिक नुकसान ऑस्ट्रेलिया को उठाना पड़ा है। टूर्नामेंट के इतिहास में उसके कुल 5 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े। ऑस्ट्रेलिया के जो मुकाबले विरोधी टीमों के खिलाफ बारिश से धुले, वे हैं- 2009 में भारत, 2013 और 2017 में न्यूजीलैंड, 2017 में बांग्लादेश। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को बारिश के चलते मैच बिना टॉस के रद्द हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले में बारिश ने सबसे अधिक खलल डाला है। इसके चलते टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के तीन मुकाबले बारिश से धुले हैं, ये हैं- 2002 में श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के चलते न्यूजीलैंड के 2 मुकाबले प्रभावित हुए। ये दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुले। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2013 और दूसरा मुकाबला 2017 में बारिश के कारण नहीं पूरा नहीं हो सका।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के चलते बांग्लादेश का एक मुकाबला प्रभावित रहा। 2017 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बारिश ने खलल डाला और कोई परिणाम नहीं निकल सका।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को भिड़ंत होनी थी, लेकिन रावलपिंडी में बारिश के चलते मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया, जिसके कारण मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है।
Published on:
25 Feb 2025 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
