8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये टीम जीतेगी World Test Championship का फाइनल, एबी डिविलियर्स की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

AB DE Villiers Prediction for WTC Final: दिग्‍गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 07, 2025

AB DE Villiers Prediction for WTC Final

AB de Villiers’ prediction for WTC Final (Photo Source: X@/ICC)

AB DE Villiers Prediction for WTC Final: आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बार खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। दोनों ही टीम खिताब जीतने के लिए अभ्‍यास के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं। इसी बीच प्रोटियाज दिग्‍गज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच सकता है।

दक्षिण अफ्रीका को एबी डिविलियर्स का सपोर्ट

एबी डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा क्षण है। लॉर्ड्स में फाइनल। पूरा देश साउथ अफ्रीका की टीम के साथ होगा और उम्मीद है कि हम जीत हासिल कर पाएंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का फाइनल तक का रास्ता पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जीत से बना था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत प्रदर्शन और शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद जीत हासिल की थी। ​​भारत ने इससे पिछले दो WTC फाइनल खेले, लेकिन जीत नहीं मिल सकी।

'मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं'

डिविलियर्स ने कहा कि मैं चुनौती को लेकर उत्साहित हूं। यह एक संतुलित टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। मैं 'परेशान' इसलिए हूं, क्योंकि वे स्पष्ट रूप से इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पसंदीदा हैं। वे एक अच्छी तरह से तैयार की गई मशीन हैं। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन हम वहां फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों और बड़े दिल वाले लोगों के साथ जा रहे हैं, जिन्हें इस मंच पर कुछ साबित करना है।

यह भी पढ़ें : इस भारतीय बल्लेबाज ने इंग्‍लैंड में लगातार 3 पारियों में जड़े 3 अर्धशतक, बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन

दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ विश्व स्तरीय- लायन

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ स्पिनर नैथन लायन ने प्रशिक्षण सत्र के बाद कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाज और कुछ अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। यह दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक होगा, इसलिए यह सभी बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती होगी। उन्‍होंने आगे कहा कि मैंने पिछले साल काउंटी क्रिकेट में बेडिंगम के खिलाफ खेला था। वह एक खास खिलाड़ी हैं। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन अपनी हिम्मत बनाए रखता है और बुनियादी बातों पर टिके रहता है।