28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL ट्रॉफी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, कराई गई विशेष पूजा

IPL Trophy : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने परंपरा का निर्वाह करते हुए चेन्नई के त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में आईपीएल ट्रॉफी की विशेष पूजा कराई है। इसके फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सीएसके ने ट्रॉफी की इस विशेष पूजा की परंपरा 2018 में शुरू की थी।

2 min read
Google source verification
special-pooja-for-ipl-trophy-by-chennai-super-kings-thirupati-temple-after-5th-title.jpg

IPL ट्रॉफी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, कराई गई विशेष पूजा।

IPL Trophy : आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराने के साथ ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल का पांचवां खिताब अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद सीएसके की टीम बेहद खुश है। इस रोमांचक जीत के बाद सीएसके की टीम आईपीएल की ट्रॉफी के साथ चेन्नई के त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने ट्रॉफी की विशेष पूजा कराई। बता दें कि सीएसके ने ट्रॉफी की इस विशेष पूजा की परंपरा 2018 में शुरू की थी।


विशेष पूजा के फोटो हो रहे वायरल

आईपीएल जीतने के बाद सीएसके की टीम 30 मई को चेन्नई पहुंची और एयरपोर्ट से ही ट्रॉफी को प्रतिष्ठित तिरुपति मंदिर लाया गया। हालांकि इस दौरान टीम का कोई खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं था। मंदिर में ट्रॉफी की विशेष पूजा की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस विशेष पूजन में बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन शामिल हुए।

2018 में शुरू हुई थी परंपरा

बता दें कि सीएसके पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लग गया था। इसके बाद चेन्नई ने 2018 में आईपीएल में वापसी की और खिताब पर कब्‍जा भी किया। उसके बाद सीएसके ने ट्रॉफी को प्रसिद्ध त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर लाने की परंपरा शुरू की। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आईपीएल ट्रॉफी को तिरुपति मंदिर ले जाया गया और विशेष पूजा की गई।

यह भी पढ़ें : WTC Final कहां और कब देख सकेंगे, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्‍स

इसलिए अगला सीजन खेलेंगे धोनी

उल्‍लेखनीय है कि इस आईपीएल से पहले तक मुंबई इंडियंस के नाम सबसे ज्‍यादा पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड थे, लेकिन अब एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके ने भी पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। इस तरह सीएसके ने मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इस सीजन में भले ही एमएस धोनी बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर सके हों, लेकिन हर स्‍टेडियम में धोनी की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोली है। यही वजह है कि धोनी ने अगला सीजन खेलने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें : WTC Final से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत खेल सकेंगे वर्ल्‍ड कप!